इस्लामाबाद : पाकिस्तान के तनावग्रस्त उत्तर-पश्चिम में सेना के एक काफिले पर बम विस्फोट से हुए हमले में पाकिस्तानी सेना के कम से कम 22 सैनिक मारे गये हैं और 25 अन्य घायल हो गये हैं. बन्नू मीरानशाह मार्ग पर बन्नू में रजमाक गेट पर आमंदी चौक के पास यह विस्फोट रिमोट से किया गया. विस्फोट में 22 सैनिक मारे गये. सेना का एक काफिला उत्तरी वजीरिस्तान जा रहा था.
सूत्रों के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. जबकि बचाव और राहत कार्य जारी हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बन्नू अर्द्धस्वायत्त वजीरिस्तान के कबाइली क्षेत्र से 150 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम पेशावर में स्थित है.