ढाका: बांग्लादेश में हाल ही में संपन्न विवादास्पद चुनाव के बाद हो रहे हमलों से अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय घबराया हुआ है. समुदाय के नेताओं का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने से ही ऐसे हमले रुक सकते हैं.
मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ताओं को हिंदुओं पर हमले के लिए जिम्मेदार बताया गया है. हिंदू समुदाय के लोगों ने चुनाव में अवामी लीग को समर्थन दिया.कथित विपक्षी कार्यकर्ताओं ने दिनाजपुर, लालमोनिरहाट, ठाकुरगांव, जोसोर में हिंदू समुदाय की दुकानों और घरों पर हमले किए.
‘हिंदू-बौद्ध-ईसाई एकता परिषद’ के अनुसार 25 नवंबर को चुनाव का ऐलान होने के बाद से 32 जिलों में हिंदू समुदाय के 485 मकानों और 578 दुकानों में तोड़फोड़ की गई है. बांग्लादेश मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष मिजानुर रहमान खान ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि सरकार अल्पसंख्यक समुदाय की रक्षा करने के लिए उचित कदम उठाने में नाकाम रही है.’’