एंकोरेज : अलास्का के पेवलोफ ज्वालामुखी का गुबार और लावा दूर दूर तक पहुंच गया है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है और अंतरराष्ट्रीय विमान वाहकों के लिए उड़ान संबंधी कोई खतरा नहीं है.
ज्वालामुखी के गुबार की उंचाई कल देर रात 12 बज कर 40 मिनट पर एक सैटेलाइट ने 19,500 फुट नापी. यह उंचाई अंतरद्वीपीय विमान के लिए बड़ा खतरा समझी जाने वाली 20,000 फुट की उंचाई से कम है. पेवलोफ ज्वालामुखी का वेग धीरे धीरे कम हो सकता है.