बगदादः बगदाद में आज हुए बम विस्फोटों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई.अधिकारियों ने बताया कि बगदाद में तीन कार बमों और सड़क किनारे लगे एक बम के विस्फोट में 40 लोग घायल भी हुए.
बगदाद से महज 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित फलुजा शहर पर और पश्चिमी भाग में स्थित रमादी के कुछ भागों पर उग्रवादियों के कब्जे के बाद राजधानी में यह विस्फोट हुए हैं. अनबार इलाका हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है. शुक्रवार और शनिवार को मिलाकर महज दो दिनों में 160 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.