मेलबर्न : गत 29 दिसंबर को यहां नृशंस हमले का शिकार हुए 20 वर्षीय भारतीय छात्र की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है लेकिन उस पर इलाज का सही असर हो रहा है. पीड़ित के भाई ने यह जानकारी दी है.
रविवार को तड़के करीब 4.15 बजे :स्थानीय समयानुसार: मनराजविन्दर सिंह अपने दो दोस्तों के साथ प्रिसेंज ब्रिज के पूर्व में स्थित एक फुटपाथ के पास खड़ा था तभी अफ्रीकी रंगरुप वाले आठ पुरुष और एक महिला उसके पास आए.
पुलिस ने अपने एक बयान में बताया कि गिरोह ने तीनों पर हमला किया और उनके मोबाइल फोन छीनकर भाग गए.
सिंह ने कहा, ‘‘हालांकि अब मुख्य चिंता मेरे भाई की हालत बेहतर होने की है.’’मामले की जांच चल रही है और विक्टोरिया पुलिस ने तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है.
इससे पहले सेंट एल्बंस के रहने वाले 16 साल के एक लड़के पर गंभीर हमला करने का आरोप लगाया गया और उसे हिरासत में भेज दिया गया. हालांकि इस मामले में गिरफ्तार किए गए 15 वर्षीय तीसरे लड़के को रिहा कर दिया गया.
मेलबर्न स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारी सिंह के परिवार के साथ लगातार संपर्क में है.