सोंगख्ला (थाईलैंड) : दक्षिणी थाईलैंड में आज हुए तीन बम विस्फोटों में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. ये विस्फोट इस्लामिक उग्रवादियों द्वारा किया गया हमला प्रतीत होता है. सोंगख्ला के प्रांतीय गवर्नर ने सरकार संचालित एनबीटी टीवी को बताया कि इन विस्फोटों में कुल 27 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार ही हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस ने कहा कि सोंगख्ला में होटल के बाहर एक कार में हुए बम विस्फोट से सबसे अधिक क्षति हुई है. उन्होंने कहा, इसके अलावा यहां दो पुलिस थानों के बाहर मोटरसाइकिल में छुपा कर रखे गए दो अन्य बमों में विस्फोट हो गया.