19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय अमेरिकी टेक्सास राज्य की सचिव नियुक्त

वाशिंगटन: प्रतिष्ठित अटॉर्नी नंदिता बेरी को टेक्सास की सचिव पद पर नियुक्त किया गया है. इस दक्षिण अमेरिकी राज्य में किसी भारतीय अमेरिकी को पहली बार यह पद मिला है. नंदिता का कार्यभार 7 जनवरी से प्रभावी होगा. इस पद पर रहते हुए वह राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, सीमा और मेक्सिको मामलों में गवर्नर […]

वाशिंगटन: प्रतिष्ठित अटॉर्नी नंदिता बेरी को टेक्सास की सचिव पद पर नियुक्त किया गया है. इस दक्षिण अमेरिकी राज्य में किसी भारतीय अमेरिकी को पहली बार यह पद मिला है.

नंदिता का कार्यभार 7 जनवरी से प्रभावी होगा. इस पद पर रहते हुए वह राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, सीमा और मेक्सिको मामलों में गवर्नर की संपर्क अधिकारी और राज्य तथा अंतरराष्ट्रीय मामलों से संबंधित टेक्सास की मुख्य प्रोटोकाल अधिकारी के रुप में काम करेंगी.टेक्सास के गवर्नर रिक पेरी ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत से 21 साल की उम्र में महज 200 डॉलर के साथ अमेरिका पहुंचीं बेरी ने कानून की उपाधि हासिल करने के लिए कड़ा परिश्रम किया और आज वह राज्य की जानी मानी अधिवक्ता बन चुकी हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘नंदिता बेरी टेक्सास राज्य में कठिन परिश्रम और समर्पण के जरिए चीजों को संभव बनाने वाली प्रतिमूर्ति हैं.’’

राज्य के सचिव कार्यालय के पास आधिकारिक एवं व्यावसायिक रिकॉर्ड का संग्रह होता है, यह सरकारी नियमों और कानूनों का प्रकाशन करता है, इसके पास राज्य की मुहर होती है और यह आधिकारिक दस्तावेजों पर गवर्नर के हस्ताक्षरों को प्रमाणित करता है.नंदिता ने कहा कि वह टेक्सास राज्य के पहले सचिव स्टीफन एफ ऑस्टिन के पदचिह्नों पर चलकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी तरह मैं भी एक बेहतर जिंदगी की तलाश में टेक्सास आई थी. यहां हर दिन मैंने ऑस्टिन की अग्रणी भावना को जीवंत देखा और मुङो मिले इस सम्मान ने एक बार फिर से यह साबित किया कि टेक्सास अवसरों की भूमि है.’’ लाके लॉर्ड एलएलपी की वरिष्ठ अधिवक्ता नंदिता टेक्सास की स्टेट बार और ह्यूसटन बार एसोसिएशन की सदस्य हैं.वह इस पद पर जॉन स्टीन की जगह लेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें