वाशिंगटन: प्रतिष्ठित अटॉर्नी नंदिता बेरी को टेक्सास की सचिव पद पर नियुक्त किया गया है. इस दक्षिण अमेरिकी राज्य में किसी भारतीय अमेरिकी को पहली बार यह पद मिला है.
नंदिता का कार्यभार 7 जनवरी से प्रभावी होगा. इस पद पर रहते हुए वह राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, सीमा और मेक्सिको मामलों में गवर्नर की संपर्क अधिकारी और राज्य तथा अंतरराष्ट्रीय मामलों से संबंधित टेक्सास की मुख्य प्रोटोकाल अधिकारी के रुप में काम करेंगी.
राज्य के सचिव कार्यालय के पास आधिकारिक एवं व्यावसायिक रिकॉर्ड का संग्रह होता है, यह सरकारी नियमों और कानूनों का प्रकाशन करता है, इसके पास राज्य की मुहर होती है और यह आधिकारिक दस्तावेजों पर गवर्नर के हस्ताक्षरों को प्रमाणित करता है.
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी तरह मैं भी एक बेहतर जिंदगी की तलाश में टेक्सास आई थी. यहां हर दिन मैंने ऑस्टिन की अग्रणी भावना को जीवंत देखा और मुङो मिले इस सम्मान ने एक बार फिर से यह साबित किया कि टेक्सास अवसरों की भूमि है.’’ लाके लॉर्ड एलएलपी की वरिष्ठ अधिवक्ता नंदिता टेक्सास की स्टेट बार और ह्यूसटन बार एसोसिएशन की सदस्य हैं.वह इस पद पर जॉन स्टीन की जगह लेंगी.