23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र शिविर पर हमले की बान ने की निंदा

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने दक्षिण सूडान में विश्व संस्थ्रा के एक शिविर पर हुये हमले की निंदा की और सभी पक्षों से संयम बरतने तथा शत्रुता खत्म करने का आह्वान किया है. इस हमले में दो भारतीय सैनिकों की मौत हो गयी और एक अन्य गंभीर रुप से घायल […]

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने दक्षिण सूडान में विश्व संस्थ्रा के एक शिविर पर हुये हमले की निंदा की और सभी पक्षों से संयम बरतने तथा शत्रुता खत्म करने का आह्वान किया है. इस हमले में दो भारतीय सैनिकों की मौत हो गयी और एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया.

बान ने मारे गए शांति सैनिकों के परिवार वालों और भारत सरकार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इसके अलावा उन्होंने इस हमले में मारे गये दक्षिण सूडानी नागरिकों के परिवार वालों के प्रति भी संवेदना जताई है.

जोंगलेई स्टेट के अकोबो में संयुक्त राष्ट्र मिशन का दक्षिण सूडान :यूएनएमआईएसएस: शिविर है. यहां पर 19 दिसंबर को लगभग 2,000 सशस्त्र हमलावरों ने हमला कर दिया.

नागरिकों की रक्षा करते हुये दो भारतीय शांति सैनिकों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया। बताया जाता है कि यूएनएमआईएसएस शिविर पर हमले में बड़ी संख्या में दक्षिण सूडानी नागरिक भी मारे गए जो वहां शरण मांग रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें