टोक्यो: जापान के मुख्य होंशू द्वीपसमूह के उत्तरी तट पर आज भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 6.1 दर्ज की गयी.
लेकिन सुनामी की कोई चेतावनी नहीं जारी की गयी है और नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है.अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप सुनामी से प्रभावित फुकुशिमा संयत्र के पास नैमी शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर आया.
जापान के मौसम विभाग का अनुमान है कि भूकंप की तीव्रता 5.9 थी और इसकी गहराई करीब 50 किलोमीटर थी. जिजी प्रेस के अनुसार फुकुशिमा के आपरेटर तोक्यो इलेट्रिक पावर कं. ने कहा है कि संयंत्र पर भूंकप का प्रभाव होने के संबंध में तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है.