वाशिंगटन : न्यायमूर्ति एंतोनिन स्कालिया के अचानक निधन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा नामित किये जाने वाले उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के संभावितों में तीन भारतीय-अमेरिकी भी शामिल हैं. स्कालिया के निधन के कुछ घंटों के भीतर ही चंडीगढ में जन्में श्री श्रीनिवासन का नाम इस पद के प्रबल उम्मीदवार के रूप में सामने आया. श्री श्रीनिवासन (48) अभी द यूनाईटेड स्टेट्स कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर द डिस्ट्रक्टि ऑफ कोलंबिया सर्किट में यूएस सर्किट जज हैं जिसे बहुत लोग उच्चतम न्यायालय की सीढ़ी मानते हैं.
उन्हें ना सिर्फ ओबामा का पसंदीदा उम्मीदवार समझा जाता है बल्कि कोर्ट ऑफ अपील्स में उनकी नियुक्ति 97-0 के रिकार्ड अंतर से हुई थी. ओबामा उन्हें रचनात्मक व्यक्ति मानते हैं. व्हाइट हाउस ने कल इस बारे में किसी भी तरह का संकेत देने से इंकार कर दिया था कि उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए ओबामा किन नामों पर विचार कर रहे हैं. इसके अलावा नील कत्याल और कैलिफोर्निया की अटॉनी जनरल कमला हैरिस का नाम भी इस दौड़ में चल रहा है. कत्याल मई 2010 से जून 2011 के मध्य अमेरिका के कार्यवाहक सॉलिसिटर जनरल के रुप में काम कर चुके हैं वही हैरिस को ओबामा का करीबी समझा जाता है.
मूल रुप से चेन्नई की रहने वाली हैरिस कैलिफोर्निया से सीनेट सीट की दौड़ में शामिल हैं. सोमवार को कई मीडिया रिपोर्टों में हैरिस को प्रबल उम्मीदवार माना गया है जो उच्चतम न्यायालय में स्कालिया का स्थान ग्रहण कर सकती हैं. न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट में छह लोगों का नाम शामिल था जिसमें हैरिस (51) का नाम भी था लेकिन उन्होंने इन अटकलों पर अभी तक कुछ नहीं कहा है. वहीं कुछ लोग मानते हैं कत्याल (45) का नाम अचानक से उभर सकता है.