11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौर ऊर्जा से सबसे अधिक दूरी तय करने का रिकार्ड जूनो मिशन के नाम

वाशिंगटन : बृहस्पति के लिए नासा के जूनो मिशन ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. सौर ऊर्जा से चलने वाले इस अंतरिक्षयान ने सूर्य से 79.3 करोड किलोमीटर की दूरी तय करके यह रिकार्ड कायम किया. इससे पहले का रिकार्ड यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी रोसेट्टा के पास था जिसने अक्तूबर 2012 में 79.2 करोड़ किलोमीटर की […]

वाशिंगटन : बृहस्पति के लिए नासा के जूनो मिशन ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. सौर ऊर्जा से चलने वाले इस अंतरिक्षयान ने सूर्य से 79.3 करोड किलोमीटर की दूरी तय करके यह रिकार्ड कायम किया. इससे पहले का रिकार्ड यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी रोसेट्टा के पास था जिसने अक्तूबर 2012 में 79.2 करोड़ किलोमीटर की दूरी तय की थी.

जूनो इस वर्ष चार जुलाई को बृहस्पति ग्रह पर पहुंचेगा. अगले वर्ष तक वह बृहस्पति ग्रह का 33 बार चक्कर लगायेगा. इसके समीप से गुजरते हुए जूनो इस ग्रह के विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्राप्त करेगा. सैन एंटोनियो स्थित दक्षिण पश्चिम अनुसंधान संस्थान के प्रधान जांचकर्ता स्कॉट बॉलटन ने कहा कि बृहस्पति के बादलों और इस ग्रह पर छुपे रहस्यों को खोलने के लिए वे लोग जूनो में सभी ज्ञात तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें