मैक्सिको सिटी : दुनिया के सबसे खतरनाक ड्रग माफिया के रूप में पहचाने जाने वाले एल चापो गूजमैन को आज सुबह मैक्सिको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. चापो कोकीन का सबसे बडा कारोबारी है वह अमेरिका में कोकीन सप्लाई करता था. मैक्सिको पुलिस ने सघन छापामारी अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार किया.
पुलिस ने उसे सुबह 6.40 बजे गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद चापो का शरीर स्थूल दिख रहा था. उसे जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही थी, पुलिस चापो को हेलीकॉप्टर द्वार जेल ले गयी. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चापो की गिरफ्तारी में पुलिस ने एक भी गोली नहीं चलायी है. मैक्सिको के अधिकारियों ने बताया कि उसे एक महिला के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसकी गिरफ्तारी में यूएस ड्रग्स इंफोरसमेंट एडमिनिस्ट्रेशन की अहम भूमिका है.
चापो की गिरफ्तारी में शामिल मैक्सिको और अमेरिका के अधिकारी मीडिया से बात करने में खुद को असमर्थ बताया क्योंकि वे इसके लिए अधिकृत नहीं थे. लेकिन उन्होंने बताया कि चापो की गिरफ्तारी दोनों देशों के लोगों के लिए विजय के समान है.
इससे पहले चापो को 2014 में मैक्सिको के सिनालोआ से गिरफ्तार किया गया था. चापो की गिरफ्तारी की सूचना मैक्सिको के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया दी.इससे पहले भी चापो की कई बार गिरफ्तारी हुई है, लेकिन वह हमेशा ही जेल से फरार हो जाता है.