वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की शीर्ष पर्यावरणीय सलाहाकार और प्रशासन की कई जलवायु नीतियों की निर्माता नैंसी सुटले फरवरी में अपना पद छोड़ देंगी। व्हाइट हाउस ने आज यह जानकारी दी.
नैंसी वर्ष 2009 से पर्यावरणीय गुणवत्ता पर व्हाइट हाउस की परिषद की अध्यक्ष रही हैं. ओबामा ने कहा, ‘‘मेरे शीर्ष सलाहाकारों में से एक नैंसी ने मेरी बड़ी पर्यावरणीय उपलब्धियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इन उपलब्धियों में उपभोक्ताओं का धन बचाने वाले ऐतिहासिक नए ईंधन आर्थिक मानदंड स्थापित करना, हमारे देश की समृद्ध संस्कृति को संरक्षित करने वाले नए राष्ट्रीय स्मारक, पहली समग्र राष्ट्रीय महासागरीय नीति और अपने बच्चों के लिए एक सुरक्षित, स्वस्थ ग्रह छोड़ने में मदद करने वाले हमारी जलवायु कार्य योजना शामिल है.’’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘उनके नेतृत्व में संघीय एजेंसियां अपने लक्ष्यों को हासिल कर रही हैं. ये वही लक्ष्य हैं, जो मैंने प्रशासन की शुरुआत में उनके सामने रखे थे. ये लक्ष्य कम उर्जा के इस्तेमाल, प्रदूषण घटाने और करदाताओं का धन बचाने से जुड़े हैं.’’ ओबामा के लिए पर्यावरणीय नीति की मुख्य सलाहाकार के रुप में सुटले ने प्रशासन की पर्यावरणीय और उर्जा नीतियों और प्रयासों के विकास एवं सामंजस्य में योगदान दिया.