बीजिंग : चीन के शांक्सी प्रांत की राजधानी शियान के एक उपनगरीय इलाके में गैस रिसाव के कारण हुए विस्फोट में आज एक व्यक्ति मारा गया तथा छह अन्य घायल हो गए. यह घटना उपनगर की एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत के 25वें तल पर हुई. विस्फोट के चलते मकान की खिड़िकियों के शीशे चटक गए.
परिवार के सदस्यों ने विस्फोट में एक व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि की है तथा छह घायलों का उपचार किया जा रहा है. शिन्हुआ संवाद समिति ने यह जानकारी दी है.