लंदन : ब्रिटेन में 30 साल से बंधक तीन महिलाओं को मुक्त कराया गया. मुक्त तीनों महिलाएं अलग–अलग देशों की रहने वाली हैं. इस मामले में एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है. हाल के दिनों में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन में लगभग चार हजार लोगों को गुलाम की जिंदगी जीने के लिए मजबूर किया गया था.
बताया गया है कि तीनों महिलाओं को पुलिस और एक सामाजिक संस्था की मदद से मुक्त कराया गया. पुलिस के एक खुफिया इंस्पेक्टर ने बताया कि सामाजिक संस्था फ्रीडम चैरिटी की पहल पर एक मकान से महिलाओं को मुक्त कराया गया. उन्होंने बताया कि मुक्त महिलाओं में एक ब्रिटेन की और दो महिलाएं मलेशिया व आयरलैंड की हैं.
बताया जा रहा है कि इन महिलाओं को बेहद अमानवीय स्थिति में रखा गया था. उनके शरीर पर गहरे चोट के निशान हैं. हालांकि महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप नहीं लगाया है.