14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तूफान प्रभावित लोगों की मदद के लिए संघर्ष कर रहा है फिलीपीन

तकलोबान : फिलीपीन में महातूफान ‘हैयान’ से मची भारी तबाही के बाद यहां राहतकर्मी जीवित बचे भूखे और बेसहारा लोगों तक जरुरी सहायता पहुंचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. देश में आई अब तक की इस सबसे घातक प्राकृतिक आपदा में 10,000 से अधिक लोगों के मारे के जाने की आशंका है. राहतकर्मियों ने […]

तकलोबान : फिलीपीन में महातूफान ‘हैयान’ से मची भारी तबाही के बाद यहां राहतकर्मी जीवित बचे भूखे और बेसहारा लोगों तक जरुरी सहायता पहुंचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. देश में आई अब तक की इस सबसे घातक प्राकृतिक आपदा में 10,000 से अधिक लोगों के मारे के जाने की आशंका है.

राहतकर्मियों ने यहां शुक्रवार को ‘हैयान’ तूफान की वजह से उठी सुनामी जैसी लहरों और तेज हवाओं में अपने घर एवं जीविका गंवा चुके असंख्य लोगों की सहायता के प्रयास तेज कर दिए हैं.फिलीपीन से शनिवार को बाहर निकल कर दक्षिण चीन सागर से होता हुआ यह महातूफान आज तड़के वियतनाम पहुंच गया, जिसे देखते हुए वहां छह लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है.

तूफान से तबाह हुए लेयते प्रांत की राजधानी तकलोबान में बदमाशों के गिरोह टेलीविजन जैसी चीजों की चोरी कर रहे हैं और इन लुटेरों को रोकने के लिए वहां सैंकड़ों पुलिसकर्मियों और सैनिकों को तैनात किया गया है.तकलोबान के तबाह हो चुके हवाई अड्डे पर मदद की आस में पहुंचे भूखे और थके हारे लोगों की लंबी कतारें लगी हैं.

जोआन लुंबरे विल्सन ने एएफपी को बताया कि अधिकारी यहां मदद मांग रहे लोगों की इस भारी संख्या को संभालने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘हमें घायलों के लिए दवा और पानी चाहिए। इसलिए अगर आप इसे व्यवस्थित कर सकते हैं, तो कृप्या कर हमारे लिए, किसी भी ऐसे व्यक्ति को यहां नहीं आने दें, जो सिर्फ तमाशा देखेगा, क्योंकि हम ऐसा नहीं चाहते हैं.’’

वह कहती हैं, ‘‘वे हमें यहां से दोबारा अपने स्थानों पर वापस भेजने की कोशिश कर रहे हैं, जो काफी दूर हैं और हमें कल फिर से यह करना होगा :परिसर तक वापस आना:, और यह सही नहीं है.’’

इस बीच, अमेरिका ने तूफान से तबाह हुए इस देश में मानवीय राहत कार्यों के संचालन के लिए करीब 80 नौसैनिकों के एक दल को रवाना किया है.राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक बयान में कहा कि अमेरिका और अधिक सहायता मुहैया कराने के लिए तैयार खड़ा है.उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका पहले से ही महत्वपूर्ण मानवीय सहायता मुहैया करा रहा है और हम राहत प्रयासों में सरकार की और सहायता करने के लिए तैयार खड़े हैं.’’

फिलीपीन : तूफान से 10,000 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका

तकलोबान,फिलीपीन: फिलीपीन में आए महातूफान ने देश के सभी शहरों को क्षति पहुंचायी है और अधिकारियों ने इसमें 10,000 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका जतायी है. इस तरह यह देश की अब तक की सबसे घातक प्राकृतिक आपदा हो सकती है.

राहत कर्मियों ने ‘हैयान’ तूफान से बचे असंख्य लोगों की सहायता के लिए प्रयास तेज कर दिए. शुक्रवार को हैयान की वजह से सुनामी जैसी लहरें और तेज हवाओं से देश प्रभावित रहा. पुलिस ने कहा कि उसने तकलोबान में लुटेरों को रोकने के लिए विशेष बल तैनात किए हैं. वहीं अमेरिका ने राहत प्रयासों के लिए सैन्य मदद देने की बात कही है.

तूफान से सर्वाधिक प्रभावित लेयते प्रांत की राजधानी तकलोबान के एक हाईस्कूल शिक्षक एंड्रयू पोमेडा (36) ने कहा, ‘‘तकलोबान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. कुछ लोग भूख की वजह से परेशान तो कुछ अपने परिवारों को खो देने से दुखी हैं.’’उन्होंने लोगों के हिंसक होने की चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘लोग हिंसक होते जा रहे हैं. वह भोजन, चावल और दूध की तलाश में व्यापारिक प्रतिष्ठान, मॉल लूट रहे हैं.

मुङो भय है कि एक हफ्ते में लोग भूख की वजह से मारे जाएंगे.’’प्रधान अधीक्षक एल्मर सोरिया ने पत्रकारों को बताया, ‘‘हमने कल रात गवर्नर के साथ बैठक की. सरकारी अनुमान के अनुसार 10,000 लोगों के मारे जाने की आशंका है.

तूफान के रास्ते में आए करीब 70 से 80 प्रतिशत मकान एवं ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए.’’वहीं पास के समार द्वीप के बासेर शहर में 300 लोगों के मारे जाने और 2,000 अन्य के लापता होने की खबर है. यहां हैयान तूफान अधिकतम 315 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आया था.

अगर हैयान से 10,000 लोगों के मारे जाने की आशंका सही साबित हुई तो यह फिलीपीन में अब तक की सबसे घातक प्राकृति आपदा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें