नयी दिल्ली: भारत में फ्रांस के राजदूत फ्रांसवा रिचर का कहना है कि संभावना है कि पेरिस के एक उपनगर के एक अपार्टमेंट में फ्रेंच पुलिस द्वारा आज सुबह छापेमारी के दौरान बेल्जियम के जेहादी अब्दुलहामिद अबाउद ने खुदकुशी कर ली हो.फ्रांस के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि छापेमारी की शुरुआती के समय मोरक्को मूल के ब्रसेल्स का रहने वाला इस्लामिक स्टेट का 28 वर्षीय आतंकवादी अबाउद हथियारों से लैस पांच अन्य लोगों के साथ पेरिस के उपनगर सेंट डेनिस में अपार्टमेंट के अंदर मौजूद था.
Advertisement
पेरिस हमले के मास्टरमाइंड ने की खुदकुशी !
नयी दिल्ली: भारत में फ्रांस के राजदूत फ्रांसवा रिचर का कहना है कि संभावना है कि पेरिस के एक उपनगर के एक अपार्टमेंट में फ्रेंच पुलिस द्वारा आज सुबह छापेमारी के दौरान बेल्जियम के जेहादी अब्दुलहामिद अबाउद ने खुदकुशी कर ली हो.फ्रांस के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि छापेमारी की शुरुआती के समय मोरक्को […]
रिचर ने एनडीटीवी से कहा, ‘‘मेरे पास जो जानकारी है उसके अनुसार, हां उसने अभियान के दौरान खुदकुशी कर ली.’ राजदूत से यह पूछा गया था कि क्या बीते शुक्रवार को हुए हमले के संदिग्ध साजिशकर्ता की खोज के लिए सात घंटे की छापेमारी के दौरान अबाउद की गिरफ्तारी हुई या उसे मार गिराया गया.
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास जो जानकारी है वह हमें इस संभावना की ओर ले जाती है कि उसने खुदकुशी कर ली.मेरे पास यह कहने के लिए कुछ नहीं है, कोई खास दस्तावेज नहीं है. हमें यह पहला संकेत मिला है.’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बात की अंतिम पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं कि अब्दुलहामिद अबाउद की मौत हो गयी.’ यह पूछे जाने पर कि क्या यह बडा घटनाक्रम है, राजदूत ने ‘हां’ में जवाब दिया.
भारी हथियारों से लैस पुलिस द्वारा छापामारी के दौरान आज विस्फोटकों से लदी एक महिला ने खुद को बम से उडा लिया. पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति की भी मौत हुई और सात अन्य गिरफ्तार हुए. पुलिस ने कहा कि माना जा रहा है कि एक व्यक्ति अब भी अपार्टमेंट में है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि कौन है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement