काठमांडो : पंचशील सिद्धांतों का उल्लेख करते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने आज भारत से आह्वान किया कि उनके देश पर अघोषित नाकेबंदी को फौरन खत्म किया जाए ताकि द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने में मदद मिल सके.
Advertisement
भारत अघोषित नाकेबंदी फौरन खत्म करे : नेपाल प्रधानमंत्री
काठमांडो : पंचशील सिद्धांतों का उल्लेख करते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने आज भारत से आह्वान किया कि उनके देश पर अघोषित नाकेबंदी को फौरन खत्म किया जाए ताकि द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने में मदद मिल सके. प्रधानमंत्री ने यह आह्वान नेपाल के नये संविधान को लेकर हालिया राजनीतिक संकट के […]
प्रधानमंत्री ने यह आह्वान नेपाल के नये संविधान को लेकर हालिया राजनीतिक संकट के बीच किया है. ओली ने कहा, ‘‘नेपाल चाहता है कि उसके पडोसियों के साथ संबंध पंचशील सिद्धांतों के आधार पर बनाये रखे जाएं.” पंचशील सिद्धांत राष्ट्र के संबंधों को परिभाषित करने वाले सिद्धांत हैं. चीन और भारत के बीच 1954 में हुए एक समझौते के तहत इन सिद्धांतों को पहली बार औपचारिक स्वरुप दिया गया था. पिछले माह पद संभालने के बाद पहली बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए ओली ने कहा कि नेपाल का संविधान प्रक्रिया और विषय वस्तु के लिहाज से सर्वोत्तम है.
भारत से शीघ्र नाकेबंदी खत्म करने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान नाकेबंदी युद्धकालीन स्थिति से भी बदतर है.” उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दवाओं और तथा आपात स्थिति के लिए भी रक्त की कमी हो गयी है. रसोई गैस के अभाव में लोग खाना भी नहीं पका पा रहे हैं. यह सब परिवहन नाकेबंदी के फलस्वरुप है. भारत ने नाकेबंदी लगाये जाने का कडाई से इंकार करते हुए कहा कि नेपाल के नये संविधान को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद बाद ट्रक चालक अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. हिंसा की इन घटनाओं में 40 से अधिक लोग मारे गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement