न्यूयार्क सिटी : रविवार को न्यूयार्क मैराथन प्रतियोगिता में अमेरिका की 86 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला ने न केवल हिस्सा लिया बल्कि दौड़ भी पूरी की लेकिन मैराथन में भाग लेने के अगले ही दिन उनकी मृत्यु हो गई.
कैलिफोर्निया के सैन जोस की जॉय जॉनसन ने आठ घंटे में अमेरिका के सबसे बड़े शहर के सभी पांच नगरों को पार करते हुए रेस की 26.2 मील की दूरी तय की. 20 मील की दूरी पर वे लड़खड़ा कर गिर पड़ी थीं और उनके सिर पर चोट लग गई थी. लेकिन अपनी दौड़ पूरी करने के बाद ही वह चिकित्सकीय शिविर गईं. उन्होंने अस्पताल जाने से साफ मना कर दिया था.
रविवार को लगातार 25वीं बार वे दौड़ का हिस्सा बनी थीं. न्यूयार्क में वर्ष 1991 में उन्होंने चार घंटे के अंदर, सबसे तेज दौड़ते हुए अपनी दौड़ पूरी की थी. अपनी आयु समूह के वर्ग में वह छह बार प्रथम आई थीं.