ढाका: बांग्लादेश की दो धुर विरोधी नेताओं के बीच राजनीतिक तनाव कम करने के लिए टेलीफोन पर हुई एक दुलर्भ वार्ता ने व्यक्तिगत रुप धारण कर लिया, जहां प्रधानमंत्री शेख हसीना ने विपक्षी नेता खालिदा जिया से ‘झूठा जन्मदिन’ उत्सव मनाना बंद करने को कहा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश की दो शीर्ष नेताओं के बीच शनिवार को टेलीफोन पर हुई वार्ता में ज्यादातर समय 21 अगस्त, 2004 को हसीना पर हुए विफल ग्रेनेड हमले सहित विभिन्न मुद्दों पर ‘कड़वी’ बहस ही होती रही.
इस मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि हसीना ने बीएनपी प्रमुख से पूछा कि वह बांग्लादेश के संस्थापक एवं उनके पिता बंगबंधू शेख मुजीबुर रहमान सहित परिवार के ज्यादातर सदस्यों की 15 अगस्त, 1975 को हुई हत्या वाले दिन अपना ‘झूठा जन्मदिन’ क्यों मनाती हैं.