वॉशिंगटन : अमेरिका ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का कश्मीर मुद्दे में हस्तक्षेप का आग्रह यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि उसका रुख इस मामले में नहीं बदला है और वह बातचीत के लिए नयी दिल्ली तथा इस्लामाबाद को प्रोत्साहित करेगा.
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने कल पहली बार ट्विटर के जरिये सवालों के जवाब में बताया (हमारा) रुख नहीं बदला है. (यह) भारत और पाकिस्तान पर निर्भर है, अमेरिका दोनों देशों के बीच बातचीत को लगातार प्रोत्साहित करेगा.उनसे शरीफ की इस सप्ताह वाशिंगटन यात्रा के दौरान दिए गए बयानों के बारे में पूछा गया था
इस यात्रा में शरीफ ने बार-बार ओबामा प्रशासन से कश्मीर मुद्दे के हल के लिए भारत पर उसके (ओबामा प्रशासन के) बढ़ते प्रभाव का इस्तेमाल करने का आग्रह किया था.