12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीरिया में रूसी हवाई हमले में करीब 450 लोगों की मौत : निगरानी संस्था

बेरुत: सीरिया में रूसी हमवाई हमलों में कम से कम 446 लोग मारे गए हैं जिनमें से एक तिहाई से ज्यादा असैन्य नागरिक हैं. इस आशय की जानकारी ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था सीरियन ऑबजर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने आज दी.रूस 30 सितंबर से सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के विरोधियों पर हवाई हमले कर रहा […]

बेरुत: सीरिया में रूसी हमवाई हमलों में कम से कम 446 लोग मारे गए हैं जिनमें से एक तिहाई से ज्यादा असैन्य नागरिक हैं.

इस आशय की जानकारी ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था सीरियन ऑबजर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने आज दी.रूस 30 सितंबर से सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के विरोधियों पर हवाई हमले कर रहा है और उसका कहना है कि वह जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट और अन्य ‘‘आतंकवादियों” को निशाना बना रहा है.
संस्था के प्रमुख रमी अब्दुल रहमान का कहना है, हमला शुरू होने से अभी तक 151 असैन्य नागरिक मारे गए हैं, जिनमें 38 बच्चे और 35 महिलाएं शामिल हैं.रहमानी ने कहा, हमलों में 295 लडाके भी मारे गए हैं… जिनमें से 75 आईएस के जिहादी और 31 अल-कायदा की सीरियाई शाखा के सदस्य हैं.
संस्था का कहना है कि वह अपनी सूचनाएं कार्यकर्ताओं के नेटवर्क, चिकित्सा कर्मचारियों और मौके पर मौजूद लडाकों से प्राप्त करता है. लडाके मॉडल, लडने के तरीकों आदि के आधार पर रूसी विमानों की पहचान करते हैं.विद्रोही समूह और उनका समर्थन करने वाले रुस की आलोचना कर रहे हैं, उनका कहना है कि मास्को गैर-जिहादी समूहों को निशाना बना रहा है और नागरिकों की हत्याएं कर रहा है.रूस पर अस्पतालों और फिल्ड क्लिनिकों पर हमले करने का आरोप भी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें