12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंध में भुट्टो परिवार के गढ़ से चुनाव लड़ेंगे बिलावल

कराची : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी सिंध प्रांत की लरकाना सीट से नेशनल एसेंबली का चुनाव लड़ सकते हैं.भुट्टो परिवार का यह गृहनगर उनका पारंपरिक गढ़ जाता है. पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कल ईद के उपलक्ष्य में नौडेरो में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया था, जिसका मुख्य […]

कराची : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी सिंध प्रांत की लरकाना सीट से नेशनल एसेंबली का चुनाव लड़ सकते हैं.भुट्टो परिवार का यह गृहनगर उनका पारंपरिक गढ़ जाता है.

पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कल ईद के उपलक्ष्य में नौडेरो में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया था, जिसका मुख्य आकर्षण बिलावल का लोगों के साथ खुलकर मिलना जुलना था.

जरदारी ने कल अपनी पार्टी के सदस्यों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक भी की थी.पीपीपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, इस बैठक के दौरान 25 वर्ष के हो चुके बिलावल को नेशनल एसेंबली के सदस्य बनने के लिए उन्हें एनए-204 सीट पर होने वाले उपचुनाव में लड़ने और राजनीति में प्रवेश का मौका देने पर चर्चा हुई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस फैसले पर पीपीडी की कार्य समिति की सहमति के बाद ही इसकी घोषणा की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें