न्यूयार्क: कार्यकर्ताओं के एक समूह, संगठनों और पटेल समुदाय के कुछ सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमेरिका में एक अभियान शुरु किया है. मोदी आज यहां पहुंचे. इस अभियान में विभिन्न प्रकार की छोटी-बडी कई गतिविधियां होंगी जो न्यूयार्क एवं सैन जोस में की जाएंगी। प्रधानमंत्री इन्हीं स्थानों की यात्रा कर रहे हैं.
उसमें सोशल मीडिया पर अभियान भी शामिल है. एलायंस फॉर जस्टिस एंड एकाउंटबिलिटी (एजेए) के नये ‘मोदीफेल’ अभियान के तहत एक बडा होर्डिंग भी लगाया है. अमेरिका को खुद को प्रगतिशील समूहों का गठबंधन बताने वाले एजेए ने सिलिकन वैली में एक सडक पर होर्डिंग लगाया है. भगवा रंग के एक होर्डिंग में मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं.