13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोबेल पुरस्कार विजेता ,मोदी के सिलिकन वैली कार्यक्रम में शामिल होंगे

वाशिंगटन: नोबेल पुरस्कार विजेता माइकल लेविट ने कहा है कि वह अगले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान सिलिकन वैली समुदाय द्वारा उनके स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. लेविट ने कल कहा, ‘‘मैं इस कार्यक्रम को लेकर बहुत रोमांचित हूं. भारतीय जीवन एवं संस्कृति के विभिन्न पहलुओं का प्रशंसक होने […]

वाशिंगटन: नोबेल पुरस्कार विजेता माइकल लेविट ने कहा है कि वह अगले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान सिलिकन वैली समुदाय द्वारा उनके स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
लेविट ने कल कहा, ‘‘मैं इस कार्यक्रम को लेकर बहुत रोमांचित हूं. भारतीय जीवन एवं संस्कृति के विभिन्न पहलुओं का प्रशंसक होने के नाते, (मेरे लिए) प्रधानमंत्री मोदी का भाषण सुनना विशिष्ट आनंद का विषय होगा. ” लेविट को जटिल0 रासायनिक प्रणालियों के मल्टीस्केल मॉडल के विकास के लिए वर्ष 2013 में रसायनशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिला था.
उन्होंने कहा, ‘‘अनुसंधान के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण की खोज करने के अपने अनुभव के हिसाब से मैं कहूंगा कि समस्या समाधान खोजी मस्तिष्क, समस्या के चयन, अंतर्ज्ञान और कठिन परिश्रम के साथ शुरु होता है.
मुझे विश्वास है कि मोदी इस चुनौती पर खरा उतरेंगे. ” मोदी के स्वागत कार्यक्रम के आयोजक वेस्ट कोस्ट के इंडो अमेरिकन समुदाय के संयोजक खांडराव कांड ने कहा कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन में संरचनात्मक जीवविज्ञान के प्रोफेसर 68 वर्षीय लेविट एसएपी सेंटर कार्यक्रम में शामिल हो रहे प्रतिष्ठित मेहमानों में एक होंगे.लेविट जीवविज्ञान में सबसे पहलेे कंप्यूटर का इस्तेमाल करने वालों में से एक हैं, ऐसा करने के फलस्वरुप जो अनुसंधान हुआ उससे जैविक अणुओं की सटीक आणविक संरचना स्पष्ट रुप से सामने आयी और उसके लिए उन्हें यह पुरस्कार मिला. मोदी 27 सितंबर को भारतीय मूल के अमेरिकियों द्वारा उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें