लंदन : स्कॉटलैंड यार्ड ने चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम करने का दावा किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अभी नहीं बताई गई है. इनसे दक्षिणी लंदन थाने में पूछताछ की जा रही है. इन पर आतंकवादी वारदात की साजिश रचने का संदेह है.
इन संदिग्धों पर एमआई-5 की नजर लंबे समय से बनी हुई थी. योजनाबद्ध तरीके से इन लोगों को गिरफ्तार किया गया. स्कॉटलैंड के सशस्त्र अधिकारियों ने कल शाम लंदन के तीन अलग अलग स्थानों पर छापे मारकर इनको गिरफ्तार किया. मेट्रोपोलिटन पुलिस के आतंकवाद विरोधी अधिकारियों का मानना है कि आतंकी हमले का खतरा बहुत गंभीर था.