13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत उज्बेकिस्तान से यूरेनियम आयात पर कर रहा विचार

नई दिल्ली : भारत अपने परमाणु संयंत्रों के लिए ईंधन की बढ़ती जरुरत के संबंध में उज्बेकिस्तान से यूरेनियम खरीद पर बातचीत कर रहा है. आने वाले दिनों में परमाणु संयंत्रों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. सूत्रों ने यहां कि पिछले सप्ताह परमाणु उर्जा विभाग के एक शिष्टमंडल ने संभावित अनुबंध पर चर्चा करने […]

नई दिल्ली : भारत अपने परमाणु संयंत्रों के लिए ईंधन की बढ़ती जरुरत के संबंध में उज्बेकिस्तान से यूरेनियम खरीद पर बातचीत कर रहा है. आने वाले दिनों में परमाणु संयंत्रों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.

सूत्रों ने यहां कि पिछले सप्ताह परमाणु उर्जा विभाग के एक शिष्टमंडल ने संभावित अनुबंध पर चर्चा करने के लिए उज्बेकिस्तान का दौरा किया। उन्होंने बताया कि यूरेनियम खरीद का अनुबंध निकट भविष्य में हो सकता है. भारत उज्बेकिस्तान से 2014 तक करीब 2,000 टन यूरेनियम के आयात पर विचार कर रहा है. उज्बेकिस्तान में 1,85,800 टन का प्रमाणित यूरेनियम भंडार है.

परमाणु उर्जा विभाग का यह दौरा विदेशी मंत्री सलमान खुर्शीद और उज्बेकी विदेशी मंत्री अब्दुलअजीज कामिलोव की ताशकंद में हुई वार्ता के मद्देनजर किया। इस वार्ता के दौरान भारत में यूरेनियम आयात पर चर्चा हुई. भारत का यूरेनियम आयात के संबंध में कजाकिस्तान और मंगोलिया जैसे मध्य एशियाई देशों के साथ समझौता है. इन देशों के अलावा किर्गीस्तान के पास भी यूरेनियम का बड़ा भंडार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें