17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्राइल के विदेश मंत्री अगले सप्ताह भारत जाएंगे

यरुशलम : इस्राइल ने कहा है कि वह भारत के साथ द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को गहरा करने के प्रयास करेगा. भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के बाद इस्राइल का द्विपक्षीय व्यापार चार गुना होने की संभावना है. इस्राइल के व्यापार एवं उद्योग मंत्री नाफ्ताली बेनेट अगले सप्ताह चार दिन की भारत यात्रा पर […]

यरुशलम : इस्राइल ने कहा है कि वह भारत के साथ द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को गहरा करने के प्रयास करेगा. भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के बाद इस्राइल का द्विपक्षीय व्यापार चार गुना होने की संभावना है. इस्राइल के व्यापार एवं उद्योग मंत्री नाफ्ताली बेनेट अगले सप्ताह चार दिन की भारत यात्रा पर जा रहे हैं जहां वह मुकेश अंबानी और साइरस मिस्त्री सहित प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बातचीत करेंगे.

बेनेट ने बताया, इसकी (एफटीए) रुपरेखा तैयार होने से महज वस्तुओं की आवाजाही से कहीं अधिक चीजों के लिए जमीन तैयार होगी। वस्तुओं की आवाजाही अच्छी चीज है, लेकिन मैं प्रतिभाओं का स्थानांतरण चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि प्रतिभाशाली भारतीय इस्राइल आएं और इसी तरह यहां की प्रतिभाएं भारत जाएं और कुछ सीखें. बेनेट के साथ इस्राइली उद्योगपतियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी भारत जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें