पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने आज कहा कि यूनान के साथ कर्ज समझौते की वापसी का दरवाजा खुला है लेकिन दोनों ने कहा कि यूनान को गंभीर और स्पष्ट प्रस्ताव लाना चाहिए.
ओलांद ने कहा, ‘‘वार्ता के लिए दरवाजा खुला है और अब यह एलेक्सि सिप्रास की सरकार पर है कि गंभीर, विश्वसनीय प्रस्ताव लाएं जिससे कि यूरोजोन में बने रहने की उनकी इच्छा निर्णायक कार्यकम के तौर पर हो.’’