मेलबर्न : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 144वीं जयंती आज आस्ट्रेलिया में मनायी गयी और इस मौके पर प्रार्थना सभाओं , परिचर्चाओं और पुस्तक मेलों का आयोजन किया गया. राजधानी कैनबरा में भारतीय उच्चायुक्त द्वारा इस विशेष अवसर पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.
भारत के राष्ट्रपिता को याद करते हुए यूनिवर्सिटी आफ न्यू साउथ वेल्स में गांधी जी की प्रतिमा के सामने एक समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान आज युवा भारतीयों और आस्ट्रेलियाइयों के लिए गांधी का अर्थ विषय पर एक परिचर्चा भी संपन्न हुई.सिडनी स्थित एक गैर सरकारी संगठन गांधी पीस सेंटर ने न्यू साउथ वेल्स में 35 से अधिक पुस्तकालयों में पुस्तक मेले का आयोजन किया जिसका मकसद गांधी जी के कार्यों और शिक्षाओं के बारे में स्थानीय लोगों के बीच जागरुकता पैदा करना था. संगठन की निदेशक रोनी डीसूजा ने बताया कि आस्ट्रेलिया में गांधी जी का अहिंसा का सिद्धांत बहुत अधिक लोकप्रिय है.