न्यूयार्क:प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और नवाज शरीफ की मुलाकात के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई. मुलाकात सकारात्मक रही. मनमोहन सिंह ने शरीफ से आतंकवाद पर रोक लगाने की मांग की.
सिंह ने मुंबई में हुए आतंकी हमले के सरगनों के खिलाफ कार्रवाई का मामला उठाया. शरीफ ने सिंह को आश्वासन दिया है कि मुंबई हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
मेनन ने बताया कि दोनों के बीच सियाचिन मुद्दे पर बात हुई. भारत और पाकिस्तान ने इस बात पर सहमति जतायी कि वार्ता की पूर्व शर्त सचमुच नियंत्रण रेखा पर हालात में सुधार है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और नवाज शरीफ ने डीजीएमओ से नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम बनाए के लिये स्पष्ट कार्यक्रम तैयार करने को कहा है.
दोनों प्रधानमंत्रियों ने एक दूसरे को उनके यहां आने के लिये आमंत्रित किया और दोनों ने ही निमंत्रण स्वीकार किया लेकिन यात्रा की तिथि निर्धारित नहीं की गयी. भारत ने पाकिस्तान में आतंकवाद फैलाने के आरोप खारिज किये.