वाशिगंटन: दुनिया की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति मानी जाने वाली मिशिगन की एक महिला का 116 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. महिला ने करीब एक महीने पहले अपना 116वां जन्मदिन मनाया था. इंकस्टर स्थित आवास पर 17 जून को जेरालीन टैली का निधन हो गया. उनके फेंफडों में पानी भर गया था जिसका पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनके परिवार ने फॉक्स से इसकी पुष्टि की है कि टैली का निधन सोने के दौरान हुआ.
Advertisement
दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का 116 वर्ष की आयु में निधन
वाशिगंटन: दुनिया की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति मानी जाने वाली मिशिगन की एक महिला का 116 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. महिला ने करीब एक महीने पहले अपना 116वां जन्मदिन मनाया था. इंकस्टर स्थित आवास पर 17 जून को जेरालीन टैली का निधन हो गया. उनके फेंफडों में पानी भर गया था जिसका पिछले […]
टैली की बेटी थेलमा हॉलोवे (77) ने बताया, उनका निधन शांतिपूर्ण रूप से हुआ. लॉस एंजिलिस स्थित जेरान्टालॉजी रिसर्च ग्रुप ने 23 मई को टैली के 116 वर्ष के होने पर उन्हें दुनिया का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति माना. स्वभाव से बेहद धार्मिक और इंकस्टर स्थित न्यू यरुशलम मिशनरी बैप्टिस्ट चर्च की सदस्य टैली से अकसर उनकी लंबी उम्र का राज पूछा जाता था। वर्षों से उनका जवाब एक ही रहा. टैली इसे ईश्वर की कृपा मानती थीं और कहती थीं, इसमें मैं कुछ भी नहीं कर सकती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement