इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अफगान तालिबान के पूर्व उप प्रमुख मुल्ला अब्दुल घानी बरादर को आज रिहा कर दिया. पाकिस्तान ने ऐसा करके अफगानिस्तानी राष्ट्रपति हामिद करजई की पुरानी मांग को पूरा कर दिया जो युद्ध प्रभावित अपने देश में शांति प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए यह मांग कर रहे थे.
मीडिया की खबरों में कहा गया है कि बरादर को सुरक्षा मुहैया करायी जाएगी और उसे यह स्वतंत्रता होगी कि वह जिस किसी से चाहे मिल सकता है या बातचीत कर सकता है.
वह अभी तक रिहा किया गया शीर्ष अफगान तालिबान कैदी है. यद्यपि पाकिस्तान गत वर्ष से अभी तक 33 अफगान तालिबान कमांडरों को रिहा कर चुका है लेकिन बरादर की रिहायी सबसे अधिक अपेक्षित थी. करजई ने गत महीने पाकिस्तान की अपनी यात्र के दौरान उसकी रिहायी की निजी तौर पर अपील की थी. विश्लेषक इस संदेह में है कि बरादर शांति प्रक्रिया को प्रभावित करने में सक्षम होगा या नहीं लेकिन अफगानिस्तानी सरकार का मानना है कि वह उच्च शांति परिषद के साथ वार्ता का नेतृत्व कर सकता है.