वाशिंगटन: नौसैन्य परिसर में गोलीबारी की घटना के महज कुछ घंटे के बाद एक व्यक्ति ने व्हाइट हाउस की उत्तरी चहारदीवारी के भीतर एक पटाखा फेंक दिया.
अधिकारियों ने बताया कि चहारदीवारी के भीतर पटाखा फेंकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद व्हाइट हाउस कर्मचारियों को वहां जाने से रोका गया.
पटाखे की आवाज से वहां पर मौजूद पत्रकार चिंतित हो गये कि किसी ने कहीं गोली तो नहीं चलायी है. जोनाथन कार्ल ने ट्विट किया, ‘‘उत्तरी परिसर की चहारदीवारी के पास से जोरों की आवाज आयी..पटाखा चलने जैसा लगा. सुरक्षा बलों ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया. सुरक्षा के लिए पूरे उत्तरी मैदान को साफ किया जा रहा है.’’