काठमांडो: विदेश सचिव सुजाता सिंह ने आज नेपाल के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत के दौरान नवंबर में होने वाले संविधान सभा के चुनाव से पहले लोकतांत्रिक, स्थिर और शांतिपूर्ण नेपाल के लिए काम करने की भारत की प्रतिबद्धता के संबंध में उन्हें बताया.
नेपाल के अपने पहले आधिकारिक दौरे के समापन पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘विभिन्न नेताओं से मुङो प्रतिकिया मिली है, जिनसे मैं यहां मिली. मुङो आशा है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव नवंबर में ही होंगे.’’ नेपाल के विदेश सचिव अजरुन बहादुर थापा के साथ बैठक में सुजाता सिंह ने कहा, ‘‘कार्यक्रम के अनुसार नेपाल सरकार के स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव कराने की सफल कोशिश के लिए भारत का पूर्ण समर्थन है.’’उन्होंने नेपाल सरकार द्वारा चुनाव कराने के लिए मांगे गए उपकरणों की भी पूरी सुविधा मुहैया कराने के संबंध में भरोसा दिलाया.
नेपाल सरकार ने 19 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा मुहैया कराने में भारत से मदद मांगी है. सुजाता सिंह ने कहा, ‘‘मैंने लोगों की खातिर लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और समृद्ध नेपाल के लिए काम करने के प्रति भारत की प्रतिबद्धता जाहिर की है.’’ एक अगस्त को पद संभालने के बाद विदेश सचिव सुजाता सिंह पहली बार दो दिवसीय यात्रा पर कल नेपाल पहुंचीं.