वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन करके उनसे इलाके में सुरक्षा संबंधी मौजूदा हालात पर चर्चा की.
व्हाइट हाउस ने कल कहा, ‘‘ दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय सुरक्षा और पश्चिम एशिया में शांति पर चर्चा की. उन्होंने सुरक्षा मामलों पर अमेरिका और इस्राइल के बीच घनिष्ठ समन्वय को जारी रखने पर भी सहमति जताई.’’ सीरिया में हाल में हुए इस्राइली हमलों के बाद दोनों नेताओं ने पहली बार फोन पर बातचीत की हैं.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हमारा यह मानना है कि असद भविष्य में सीरिया के नेता नहीं हो सकते.’’ उन्होंने कहा , ‘‘ सीरियाई लोगों का भी यही कहना है. हमने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि सत्ता परिवर्तन कैसे होगा और इसमें कौन हिस्सा लेगा, इस संबंध में निर्णय सीरियाई लोग ही लेंगे. हम सीरियाई लोगों को मदद देना जारी रखेंगे. ’’
कार्नी ने कहा कि जेनेवा विज्ञप्ति की रुपरेखा सीरियाई संकट का उचित समाधान खोजने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है. यह एक रोड मैप है जिसकी मदद से अंतरराष्ट्रीय समुदाय और सीरियाई लोग राजनीतिक सत्ता परिवर्तन के जरिए संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में तेजी से काम कर सकें.