21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय मूल के अमेरिकी पुलिसकर्मी को मिला प्रतिष्ठित पुलिस पुरस्कार

ह्यूस्टन: भारतीय मूल के 44 वर्षीय अमेरिकी पुलिसकर्मी को ‘टॉप सिविलियन सुपरवाइजर ऑफ द ईयर’ नामक प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह पुरस्कार अमेरिकी राज्य टेक्सास के ह्यूस्टन पुलिस विभाग में कुशल सेवाओं के लिए दिया गया है. पुलिस प्रमुख चाल्र्स ए मैकक्लीलैंड और ह्यूस्टन के मेयर एनिस पार्कर ने हरकीरत सिंह […]

ह्यूस्टन: भारतीय मूल के 44 वर्षीय अमेरिकी पुलिसकर्मी को ‘टॉप सिविलियन सुपरवाइजर ऑफ द ईयर’ नामक प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह पुरस्कार अमेरिकी राज्य टेक्सास के ह्यूस्टन पुलिस विभाग में कुशल सेवाओं के लिए दिया गया है.

पुलिस प्रमुख चाल्र्स ए मैकक्लीलैंड और ह्यूस्टन के मेयर एनिस पार्कर ने हरकीरत सिंह सैनी को इस सप्ताह की शुरुआत में हयात रीजेंसी होटल में आयोजित समारोह के दौरान यह पुरस्कार दिया. पुलिस रिकॉडरें के पर्यवेक्षक सैनी पिछले 15 साल से ह्यूस्टन पुलिस विभाग के लिए काम कर रहे हैं.
पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मुजफ्फर सिद्दीकी ने कहा, ‘‘हरकीरत सिंह सैनी बेहद दक्ष अधिकारी हैं और वह इस पुरस्कार को पाने के योग्य हैं. ह्यूस्टन पुलिस विभाग को सैनी पर गर्व है.’’ इस अवसर पर गुरदीप सिंह बुट्टर, एस गुरनाम सिंह संधार, अजिंदर सिंह धट्ट समुदाय के कई नेता मौजूद थे. उन्होंने सैनी को उनकी इस उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दी. नयी दिल्ली के देशबंधु कॉलेज के स्नातक सैनी पंजाब के होशियारपुर के मूल निवासी हैं. वह वर्ष 1998 में शहर में आए थे. मार्च 2000 में वह ह्यूस्टन पुलिस विभाग से जुडे और धीरे-धीरे पदोन्नति के बाद वह ऑफिस सुपरवाइजर बन गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें