मेलबर्न : भारतीय निर्वाचन अधिकारियों ने ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में संपन्न संघीय चुनावों के पर्यवेक्षण के लिए एक अंतरराष्ट्रीय निर्वाचन दौरा कार्यक्रम के तहत यहां की यात्राकी.दो सप्ताह के इस आदान-प्रदान कार्यक्रम का उद्देश्य देश में पूरी संघीय निर्वाचन प्रक्रिया का पर्यवेक्षण करना और उसे समझना था. भारत के निर्वाचन आयोग के महानिदेशक अक्षय राउत ने बताया कि देश के लिए युवाओं , महिलाओं और शहरी आबादी आदि की चुनौती है.
उन्होंने बताया ‘‘हमारे पास युवाओं, महिलाओं की समस्याएं हैं, इसलिए यहीं से शुरुआत करना बेहतर है.’’भारत में चुनाव अगले साल होंगे और वहां मतदाताओं की संख्या 80 करोड़ से अधिक है.