लंदन : दक्षिण एशियाई मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रिटेन की यात्रा के निमंत्रण के खिलाफ यहां प्रदर्शन किया. ‘द साउथ एशिया सोलीडेरिटी ग्रुप’ ने कल उत्तर लंदन में लेबर पार्टी के सांसद बैरी गार्डिनर के कार्यालय के बाहर 10 अन्य समूहों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया.
‘लेबर फ्रेंड्स आफ इंडिया’ समूह के प्रमुख के तौर पर गार्डिनर ने पिछले महीने मोदी को हाउस आफ कामन्स में एक विशेष कार्यक्रम में ‘द फ्यूचर आफ माडर्न इंडिया’ विषय पर संबोधन के लिए निमंत्रण दिया था जिसकी काफी चर्चा हुई.
मोदी ने हालांकि इस निमंत्रण से फिलहाल इंकार कर दिया और कहा कि उनका ब्रिटेन आने का तत्काल कोई कार्यक्रम नहीं है. प्रदर्शन करने वाले संगठन के प्रवक्ता ने कहा कि मोदी को निमंत्रण का काफी विरोध होने पर बैरी गार्डिनर ने अब बयान जारी करके कहा कि मोदी अगले कुछ हफ्तों में आने में असमर्थ हैं. लेकिन हम अपना अभियान जारी रखेंगे जिसमें मांग होगी कि निमंत्रण को आधिकारिक रुप से वापस लिया जाए और ऐसा दोबारा नहीं हो.