13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने ”रॉ” पर आतंकवाद भड़काने का आरोप लगाया

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत की खुफिया एजेंसी ‘रॉ’ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) पर यहां आतंकवाद भडकाने में शामिल होने का आरोप लगाया है. आसिफ ने कल आरोप लगाया कि रिसर्च एंड एनालिसिस विंग की स्थापना पाकिस्तान को तबाह करने के लिए की गई है और इसे हल्के में नहीं […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत की खुफिया एजेंसी ‘रॉ’ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) पर यहां आतंकवाद भडकाने में शामिल होने का आरोप लगाया है. आसिफ ने कल आरोप लगाया कि रिसर्च एंड एनालिसिस विंग की स्थापना पाकिस्तान को तबाह करने के लिए की गई है और इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता.
समाचार चैनल जियो टीवी से बातचीत में उन्होंने यहां तक आरोप लगा दिया कि तालिबान और रॉ के हित समान हैं. आसिफ ने दावा किया कि बलूचिस्तान के तथाकथित (राष्ट्रवादी) नेताओं के पास भारतीय पासपोर्ट हैं. उन्होंने कहा कि अगर भारत आतंकवाद के खिलाफ जंग को लेकर वाकई पाकिस्तान से हमदर्दी रखता है तो उसे सीमा पर तनाव पैदा करने से परहेज करना चाहिए.
उधर, सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिमद बाजवा ने कहा कि (बलूचिस्तान) मुद्दे पर कोर कमांडरों और मुख्य स्टॉफ अधिकारियों के सम्मेलन में चर्चा की गई थी. रावलपिंडी में हुई उस बैठक में सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ भी मौजूद थे.
बाजवा ने कहा, पाकिस्तान में आतंकवाद भडकाने में रॉ की भूमिका को लेकर सम्मेलन ने गंभीरता से संज्ञान लिया. ये आरोप लगाए जाने से करीब एक सप्ताह पहले पाकिस्तानी पुलिस ने मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के दो समर्थकों को गिरफ्तार कर दावा किया था कि ये रॉ के सदस्य हैं और इनको भारत में प्रशिक्षण दिया गया है. गिरफ्तारी के बाद एमक्यूएम प्रमुख अल्ताफ हुसैन ने रॉ से मदद मांगी जिसको लेकर बवाल खडा हो गया. बाद में उन्होंने माफी मांगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें