सेंट पीटर्सबर्ग: रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने सीरिया संकट को लेकर वैश्विक नेताओं को रात्रिभोज के दौरान चर्चा का सुझाव देते हुए कहा कि यह मुद्दा जी-20 शिखर बैठक के एजेंडा में शामिल है.
पुतिन ने शिखर सम्मेलन के शुरुआती सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कुछ लोगों ने मुझसे कहा है कि प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्दों खासकर सीरिया को लेकर बनी स्थिति पर चर्चा की जाए. ‘‘उन्होंने कहा, ‘‘मेरा सुझाव है कि इस बारे में रात्रिभोज के दौरान बातचीत की जाए.’’