11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी सैन्य शिविर पर अफगान तालिबान ने किया हमला : अधिकारी

जलालाबाद: अफगानिस्तान की पुलिस की वर्दी पहने तालिबान आत्मघाती बम हमलावरों और बंदूकधारियों ने पाकिस्तान की सीमा के पास स्थित एक अमेरिकी शिविर पर आज हमला किया. अधिकारियों ने बताया कि दोनों तरफ से चली गोलीबारी में तीन हमलावर मारे गए. इंटरनेशनल सिक्योरिटी असिस्टेंस फोर्स (एएसएएफ) के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘शिविर पर हुए हमले में […]

जलालाबाद: अफगानिस्तान की पुलिस की वर्दी पहने तालिबान आत्मघाती बम हमलावरों और बंदूकधारियों ने पाकिस्तान की सीमा के पास स्थित एक अमेरिकी शिविर पर आज हमला किया. अधिकारियों ने बताया कि दोनों तरफ से चली गोलीबारी में तीन हमलावर मारे गए.

इंटरनेशनल सिक्योरिटी असिस्टेंस फोर्स (एएसएएफ) के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘शिविर पर हुए हमले में अफगानिस्तान में तैनात अमेरिका समर्थित नाटो अभियान के किसी भी सदस्य की मृत्यु नहीं हुई. हमला नंगरहार प्रांत में हुआ था.’’आईएसएएफ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘नंगरहार प्रांत में अभियान शिविर के आस पास के क्षेत्र में कई श्रृंखलाबद्ध धमाके हुए.’’सेना ने बाद में इसे ‘‘दुश्मनों द्वारा किया गया असफल हमला करार दिया.’’

एक बयान के मुताबिक, ‘‘हमले के दौरान दुश्मनों के तीन सैनिक मारे गए. हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि घटना में किसी भी आईएसएएफ कर्मी की मृत्यु नहीं हुई. हमलावर अफगान पुलिसकर्मियों की वर्दी में थे.’’ नाटो के सैनिक धीरे धीरे अफगानिस्तान से वापस लौट रहे हैं और अभियान की समाप्ति के बाद अगले साल अप्रैल में राष्ट्रपति चुनाव के बाद वे पूरी तरीके से वापस लौट जाएंगे. अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि हमला तुरखाम में हुआ था जिसकी सीमा पाकिस्तान से सटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें