11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तानी वैज्ञानिक की रिहाई के लिए टेक्सास में 4 लोग बंधक, साइंटिस्ट पर हत्या की कोशिश का लगा है आरोप

बंधक बनाने वाले शख्स ने पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग की है. आफिया पर अफगान कस्टडी में रहकर अमेरिकी सैन्य अफसरों की हत्या की कोशिश करने का आरोप है.

वॉशिंगटन : अमेरिका के टेक्सास में एक सिरफिरे व्यक्ति ने यहूदी धार्मिक स्थल (सिनेगॉग) में बंधक बना लिया है. मीडिया की रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस सिरफिरे ने एक पाकिस्तानी वैज्ञानिक की रिहाई को लेकर इन चार लोगों को बंधक बनाया हुआ है. इस पाकिस्तानी वैज्ञानिक पर अमेरिका में सैन्य अफसरों की हत्या की कोशिश करने का आरोप लगा है. हालांकि, खबर यह भी है कि बंधक बनाने वाले सिरफिरे ने एक व्यक्ति को रिहा भी कर दिया है.

कानून प्रवर्तन अधिकारी के अनुसार, टेक्सास के यहूदी धार्मिक स्थल (सिनेगॉग) पर इन लोगों को बंधक बनाया गया है. हालांकि, बाद में एक बंधक को छोड़ दिया गया. बंधक बनाने वाले शख्स ने पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग की है. आफिया पर अफगान कस्टडी में रहकर अमेरिकी सैन्य अफसरों की हत्या की कोशिश करने का आरोप है.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी अब भी टेक्सास की फेडरल जेल में बंद है. बंधक बनाने वाला शख्स खुद को आफिया सिद्दीकी का भाई बता रहा है. हालांकि, आफिया के भाई ने खुद सामने आकर कहा है कि बंधक बनाने वाला शख्स आफिया का भाई नहीं कोई सिरफिरा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेथ इजराइल कांग्रेगेशन में इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के वक्त सिनेगॉग में चल रहे धार्मिक कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण फेसबुक पर चल रहा था. ऐसे में इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्‍स वहां बंदूक लेकर घुस गया.

सिरफिरे व्यक्ति द्वारा जिन चार लोगों को बंधक बनाया गया है, उनमें एक रब्बी (यहूदी धर्म गुरू) भी हैं. वहीं, मौके पर पुलिस और स्वाट टीम भी है. टीम लगातार बंधक बनाने वाले शख्स से संपर्क बनाने की कोशिश कर रही है.

Also Read: Jamshedpur News: बेंगलुरु से छुड़ायी गयीं बंधक बनी 6 युवतियां, कहा- नहीं जाएंगे बाहर काम करने अब

उधर, पुलिस ने आसपास के निवासियों को क्षेत्र से बाहर निकाल दिया है. इसके अलावा इस क्षेत्र में लोगों को प्रवेश नहीं करने की सलाह दी गई है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी कोई भी हताहत नहीं हुआ है. वहीं, इजराइल भी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी स्थिति की जानकारी ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें