दमिश्क : संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने सीरिया में रासायनिक हथियारों के कथित इस्तेमाल को ‘मानवता के विरूद्ध अपराध’ करार देते हुए कहा कि ‘बिना कोई समय गंवाए’ इस कथित हमले की जांच शुरु की जानी चाहिए.
सीरिया में विपक्षी समूहों का कहना है कि राजधानी दमिश्क के बाहरी इलाके में बुधवार को हुए इस घातक रासायनिक हमले में सैंकड़ों लोग मारे गए हैं. बान ने इस हमले से जुड़ी रिपोटरें को ‘बेहद चौकाने वाली और चिंताजनक’ करार देते हुए असद सरकार से सीरिया में मौजूद संयुक्त राष्ट्र जांच दल को बिना देरी किए वहां जांच शुरु करने की अनुमति देने का आग्रह किया है.
कार्यकर्ताओं द्वारा वितरित किए जारे वीडियो में बेहोश पड़े बच्चों, लोगों के मुंह से झाग निकलते और उनकी मदद के लिए डाक्टरों को उन्हें ऑक्सीजन देते दिखाया गया है, जिसे देखकर दुनिया भर में चिंता का माहौल है.