11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका प्रथम ब्रिक्स व्यापार परिषद की बैठक की मेजबानी करेगा

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका में आज पहले ब्रिक्स व्यापार परिषद की बैठक होगी जिसका उद्देश्य है इसमें शामिल अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाना.परिषद के अध्यक्ष पैट्रिस मोट्सेप के मुताबिक इस दो दिवसीय सम्मेलन में ब्राजील, रुस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के शिष्टमंडल और अन्य 19 अफ्रीकी देशों के प्रमुख उद्योगपति भी हिस्सा […]

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका में आज पहले ब्रिक्स व्यापार परिषद की बैठक होगी जिसका उद्देश्य है इसमें शामिल अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाना.परिषद के अध्यक्ष पैट्रिस मोट्सेप के मुताबिक इस दो दिवसीय सम्मेलन में ब्राजील, रुस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के शिष्टमंडल और अन्य 19 अफ्रीकी देशों के प्रमुख उद्योगपति भी हिस्सा लेंगे.

ब्रिक्स व्यापार परिषद का गठन मार्च 2013 में डरबन में हुए ब्रिक्स सम्मेलन में किया गया था और दक्षिण अफ्रीकी व्यापारी पैट्रिस मोट्सेप को इसका अध्यक्ष बनाया गया था.मोट्सेप ने कहा ‘‘बैठक में ब्रिक्स और अफ्रीकी देशों के बीच व्यापार, विनिर्माण और निवेश गठजोड़ बढ़ाने के लिए विशेष पहल की पहचान की जाएगी.’’ दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने व्यापार परिषद के गठन को ब्रिक्स देशों के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाने की दिशा में प्रमुख कदम बढ़ाया.उन्होंने यह भी कहा कि परिषद पांचों देशों के बीच आर्थिक, व्यापार, कारोबार और निवेश गठजोड़ बढ़ाने और इसे मजबूत करने का मंच होगा.मोट्सेप ने कहा ‘‘हम ब्रिक्स और अफ्रीकी देशों के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाने के लिए इससे जुड़ी बाधाएं दूर करने की पहल का प्रस्ताव करेंगे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें