चीन के चिड़ियाघर में शेर के रुप में कुत्ते को पेश करने का अजीबोगरीब वाकया सामने आया. एक चिड़ियाघर में हुआ जहां एक ‘अफ्रीकी शेर’ दर्शकों के सामने भौंकने लगा. दरअसल एक कुत्ते को बतौर ‘शेर’ दर्शकों के सामने खड़ा कर दिया गया था लेकिन आखिरकार इसकी पोल खुल ही गई.
सरकारी अखबार बीजिंग यूथ डेली ने खबर दी कि चिड़ियाघर के कथित अफ्रीकी शेर का फर्जीवाड़ा तब सामने आया जब विकल्प के तौर पर इस्तेमाल प्रदर्शित किए गए तिब्बती मास्टिफ नस्ल के कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया.चिड़ियाघर के अधिकारियों ने इसके लिए माफी मांग ली है और जरूरी सुधार के लिए चिड़ियाघर बंद कर दिया गया है.