14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद की हार्दिक शुभकामनाएं:ओबामा

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और देश की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने आज मुसलमानों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी. ओबामा ने अपने संदेश में कहा, ‘‘ मैं और मिशेल अमेरिका और दुनिया भर में ईद उल फितर मना रहे मुसलमानों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लाखों अमेरिकियों के लिए […]

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और देश की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने आज मुसलमानों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी. ओबामा ने अपने संदेश में कहा, ‘‘ मैं और मिशेल अमेरिका और दुनिया भर में ईद उल फितर मना रहे मुसलमानों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लाखों अमेरिकियों के लिए ईद अमेरिका की कई परंपराओं का हिस्सा है और मैं सभी मुसलमानों को ईद की बधाई देता हूं. ईद मुबारक.’’

ओबामा ने कहा, ‘‘ पिछले एक महीने में मुसलमानों ने प्रार्थना, सेवा और रोजा के जरिए अपनी आस्था प्रकट की है तथा अपने प्रियजन के साथ समय व्यतीत किया. ’’ उन्होंने कहा कि इस वर्ष व्हाइट हाउस में आयोजित इफ्तार में उन्हें कुछ ऐसे अमेरिकी मुसलमानों के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलने का गर्व है जिनके योगदान ने अमेरिकी लोकतंत्र को समृद्ध बनाने और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में मदद की है.

ओबामा ने कहा, ‘‘ हम में से कई लोगों को अपने मुस्लिम मित्रों और सहकर्मियों के साथ व्रत खोलने का मौका मिला. यह परंपरा हमें उन लोगों के प्रति संवेदा प्रकट करने का मौका देती है जो हमारी तरह भाग्यशाली नहीं हैं. इनमें सीरिया के वे लाखों लोग शामिल हैं जो रमजान के मुबारक मौके पर अपने घरों, परिवारों और प्रियजन से दूर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें