इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सेना ने आज दावा किया कि भारतीय सेना ने पंजाब प्रांत के सियालकोट क्षेत्र में सीमा पार से गोलीबारी की हालांकि किसी के हताहत होने की कोई घटना नहीं है.
सेना के मुख्य प्रवक्ता मेजर जनरल आसिम सलीम बाजवा ने कहा, भारत के सीमा सुरक्षा बल ने आज शाम सियालकोट में बिना उकसावे के गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि किसी सैनिक या असैन्य को नुकसान नहीं पहुंचा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने प्रभावपूर्ण तरीके से उसका जवाब दिया.
जम्मू–कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से हुई गोलीबारी में एक पाकिस्तानी सैनिक की मौत और दूसरे के घायल होने की खबर आने के कुछ घंटे बाद यह आरोप लगाए गए हैं.
पाकिस्तान ने हत्याओं की निंदा करते हुए भारत से मामले की जांच करने की मांग की है.