पेशावर : उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के कुर्रम एजेंसी के अशांत क्षेत्र के एक भीड़ भरे बाजार में विस्फोट में आज 10 लोग मारे गए.स्थानीय राजनीतिक प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि आज शाम कुर्रम एजेंसी के मुख्य शहर पारचिनार के बाजार में विस्फोट हुआ. 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को पारचिनार अस्पताल ले जाया गया है.
विस्फोट के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और खोज अभियान शुरु कर दिया है. दिन में इसी इलाके में हुए एक अन्य विस्फोट में अल्पसंख्यक शिया समुदाय के दो लोग मारे गए थे और छह लोग घायल हो गए थे.