ब्रेन सर्जरी के बाद रितिक रोशन को पूरी तरह से बेड़ रेस्ट की सलाह दी गई है. रितिक को 15 नवंबर तक पूरी तरह से शूटिंग से दूर रहेने को कहा गया है. फिलहाल रितिक अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं.
दीवाली रितिक की कृष 3 रिलीज हो रही है. फिल्म के प्रोमोशन में रितिक करेंगे पर शूटिंग शुरु करने के लिए उन्हें 15 नवंबर तक का इंतजार करना होगा. उन्हें अपने एक्शन सींस खुद ही शूट करने हैं. गौरतलब है कि रितिक की सर्जरी की वजह से उनकी फिल्म ‘बैंग बैंग’ की शूटिंग चार महीने पोस्टपोन हो गई है. वहीं रितिक की अगले साल दीवाली पर रिलीज होने वाली करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘शुद्धि’ की शूटिंग भी अटक गई है. सूत्रों के मुताबिक रितिक ‘बैंग बैंग’ कंप्लीट करने के बाद ही ‘शुद्धि’ की शूटिंग कंप्लीट करेंगे.
रितिक 15 नवंबर तक ‘बैंग बैंग’ की शूटिंग नहीं कर सकते. ऐसे में, सबसे ज्यादा परेशान कैटरीना कैफ हैं. दरअसल, कबीर खान ने कैटरीना को अपनी फिल्म के लिए ऑफर दिया था, लेकिन रितिक के अपोजिट ‘बैंग बैंग’ की वजह से वह इसके लिए हां नहीं कह पा रही हैं. कैटरीना के फ्रेंड ने बताया कि ऐसा कभी भी किसी के भी साथ हो सकता है. इसमें कैटरीना की भी कोई गलती नहीं है.
कबीर और साजिद उन्हें अपनी सैफ अली खान स्टारर फिल्म में लीड रोल में लेना चाहते हैं, लेकिन कैटरीना इसे ‘बैंग बैंग’ के मुकाबले प्रायरिटी नहीं दे सकतीं. जैसे ही रितिक दोबारा शूटिंग जॉइन करेंगे, तो उन्हें उसके मुताबिक अपनी डेट्स भी देनी होंगी. आपको बता दें कि कबीर अपनी फिल्म को ‘बैंग बैंग’ का शेड्यूल कंप्लीट करने के बाद अक्टूबर में शुरू करना चाहते थे. लेकिन अब ‘बैंग बैंग’ पोस्टपोन होने की वजह से कैटरीना उन्हें नवंबर-दिसंबर तक उपलब्ध नहीं हो पाएंगी.